पत्रकारिता जगत के ‘भीष्म पितामह’ पुष्पेंद्र पाल सिंह का भोपाल में निधन, CM शिवराज ने जताया दुख


उनके निधन की खबर से राजधानी के पत्रकारिता और साहित्‍य जगत में शोक की लहर व्‍याप्‍त है।


DeshGaon
भोपाल Published On :
pushpendra_pal_singh

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय यानी एमसीयू के पूर्व प्राध्यापक व रोजगार अखबार रोजगार और निर्माण के संपादक पुष्‍पेंद्र पाल सिंह का सोमवार देर रात हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।

पत्रकारिता के छात्रों के बीच पीपी सर के नाम से विख्यात पुष्‍पेंद्र पाल सिंह के पढ़ाए हुए छात्र आज देश और दुनिया के प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों मुख्य पदों पर हैं।

पारिवारिक संबंधियों के मुताबिक, मंगलवार 7 मार्च यानी आज दोपहर 12.30 बजे भदभदा विश्रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा- हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे। उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच ‘पीपी सर’ के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे।

प्रो पुष्‍पेंद्र पाल सिंह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। वह अपने छात्रों के बीच ‘पीपी सर’ के नाम से मशहूर थे।

पत्रकारिता के अनगिनत छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा उपयुक्त रोज़गार पाने में बहुत मदद की। इसके अलावा साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से भी उन्‍हें गहरा लगाव था। उनके निधन की खबर से राजधानी के पत्रकारिता और साहित्‍य जगत में शोक की लहर व्‍याप्‍त है।


Related





Exit mobile version