भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक राकेश मुंशी का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। यह खबर सुनकर मुंशी को जानने वाला हर कोई हैरान है। जानकारी के मुताबिक, राकेश सोमवार को जिम गए थे, वहीं उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
राकेश मुंशी अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित भी हुए थे। हालांकि कोरोना से उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई थी और वे इससे उबर चुके थे।
राकेश मुंशी का नाम स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों में शुमार होता था, जो अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग माने जाते थे। जिम जाना, साइकल चलाना उनकी दिनचर्या में शामिल था।