MP के पूर्व CM कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या, लूटपाट के बाद मर्डर का शक


पुलिस को शक है कि पार्टी के बाद ही दोनों की हत्या की गई है। घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में लूटपाट की गई है और विरोध करने पर दंपती की हत्या कर दी गई।


DeshGaon
भोपाल Published On :
kamalnath-brother-wife-murder

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई नरेंद्र नाथ व उनकी पत्नी सुमन की हत्या बीती रात ग्रेटर नोएडा स्थित उनके मकान में कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, बीटा-2 थाना एरिया के अल्फा-2 सेक्टर में मकान नंबर आई-24 में हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि इस मकान में 74 वर्षीय नरेंद्र नाथ अपनी पत्नी सुमन के साथ रहते थे। पड़ोसियों ने सबसे पहले उन दोनों के शव देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पड़ोसियों ने नरेंद्र नाथ का शव घर के बेसमेंट में देखा और पत्नी सुमन का शव उनके कमरे में मिला।

सूत्रों के मुताबिक, प्रथमदृष्ट्या यह पैसे के लेनदेन या लूटपाट के लिए हुआ मर्डर लग रहा है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र नाथ व पत्नी सुमन नाथ की गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में पता चला है कि रात में घर पर पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान भी मिला है।

पुलिस को शक है कि पार्टी के बाद ही दोनों की हत्या की गई है। घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में लूटपाट की गई है और विरोध करने पर दंपती की हत्या कर दी गई।

पुलिस टीम घर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।



Related