पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती


कमलनाथ के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद कमलनाथ रूटीन चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल गए थे।


DeshGaon
भोपाल Published On :
kamal-nath-illness

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (74) को दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच में हल्का इंफेक्शन पाया गया है। इसके चलते फिर से RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।

कमलनाथ के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद कमलनाथ रूटीन चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल गए थे।

यहां डॉक्टर्स के पैनल ने एहतियातन उन्हें एडमिट होने की सलाह दी, जिसके बाद वे एडमिट हो गए। डॉक्टर आदर्श जायसवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टर के मुताबिक, कमलनाथ की हालत अभी स्थिर है।

बता दें कि कमलनाथ का 8 जून से अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा का तीन दिवसीय दौरा था, लेकिन अचानक व्यस्तताएं बताकर दौरा टाल दिया गया था। इसे भी स्वास्थ्य कारणों से जोड़कर देखा जा रहा है।


Related





Exit mobile version