नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा, मालिक और कंपनी पर FIR दर्ज


मालिक शंकर बत्रा के विरूद्ध अपराध धारा 420/467 में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह नकली घी बनाने की फैक्ट्री  शंकर लाल बत्रा के आधिपत्य में चलाई जा रही थी। यहां अलग-अलग प्रकार के सोया आयल और घी के एसेंस को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था।


DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन और खाध विभाग की टीम ने हनुमानगंज थाना क्षेत्र में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा जिसमें 400 किलो नकली घी जिनमें अट्ठारह सौ किलो वनस्पति घी, 40 तेल के केन और एसेंस की बोतल, आठ प्रकार के ब्रांड के डब्बे शामिल हैं। इसके साथ ही नकली घी बनाने के अन्य समान भी बरामद हुआ है। छापे के बाद फैक्ट्री के मालिक और कम्पनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एसडीएम सिटी जमील खान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार नकली की सप्लाई की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके बाद आज कलेक्टर श्री लवानिया के निर्देश पर छापामार कार्रवाई में तहसीलदार,खाध सुरक्षा विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की । एस एस इंटरप्राइज की फैक्ट्री का मालिक शंकर बत्रा है नकली घी बनाने का काम विगत कई दिनों से कर रहा था।

कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद उनके साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कहीं भी अशुद्ध सामग्री का विक्रय और बनाने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं और एसडीएम के नेतृत्व में दलो का गठन भी किया गया है।
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक छापामार कार्रवाई जारी है आज जमीन खान के नेतृत्व में हनुमानगंज थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई जिस में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ाई है इन सभी के विरुद्ध एफ आई आर भी दर्ज की जा रही है फैक्ट्री में आठ विभिन्न प्रकार के घी के डब्बे भी मिले हैं जिनमें विभिन्न नामों से नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था।

मालिक शंकर बत्रा के विरूद्ध अपराध धारा 420/467 में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह नकली घी बनाने की फैक्ट्री  शंकर लाल बत्रा के आधिपत्य में चलाई जा रही थी। यहां अलग-अलग प्रकार के सोया आयल और घी के एसेंस को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था।

अन्य किसी के ट्रेडमार्क जैसे अनंतभोग, मालनपुर, भिंड, अनमोल गोल्ड जयपुर, राजस्थान का इस्तेमाल कर बाज़ार में सप्लाई किया जा रहा था।

मिलावट के लिए ऑटोमैटिक मशीन को भी जप्त की गई है। लगभग 8 प्रकार के केशरी,अनमोल,सरल, कन्हैया, अनंतभोग, अनमोल, गोल्ड केशरी, भक्ति एवं केशरी प्लस जैसे अलग अलग प्रकार के पेकिंग रैपर का इस्तेमाल भी बरामद किया है। फ़ूड डिपार्टमेंट के कोई लाइसेंस नही मिला है इसके साथ ही रहवासी क्षेत्र मैं फैक्ट्री का संचालन का प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा।


Related





Exit mobile version