Covid-19: भोपाल में मंगलवार को मिले 150 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब लगता है कि कोरोना का कहर कम हो रहा है। अक्‍टूबर के प्रथम सप्‍ताह में जहां 200 से 300 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे थे। वहीं तीसरे सप्‍ताह में यह संख्‍या घटकर 150 पर आ गई है। मंगलवार को भी राजधानी में 150 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


DeshGaon
भोपाल Published On :
covid-19 bhopal update
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 22867 हो गई है


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब लगता है कि कोरोना का कहर कम हो रहा है। अक्‍टूबर के प्रथम सप्‍ताह में जहां 200 से 300 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे थे। वहीं तीसरे सप्‍ताह में यह संख्‍या घटकर 150 पर आ गई है।

मंगलवार को भी राजधानी में 150 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 22867 हो गई है। पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों में अधिकांश शहर के पॉश क्षेत्र के रहवासी हैं। वहीं राजधानी के आसपास के क्षेत्र के लोग भी पॉजिटिव मिल रहे हैं।

अच्‍छी बात यह है कि लोग स्‍वयं फीवर क्‍लीनिक पर अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पॉजिटिव मिलने के बाद वे स्‍वयं अपने ही घर पर क्‍वॉरेंटाइन भी हो रहे हैं।

मंगलवार को मिले 150 पॉजिटिव मरीजों में से 50 लोग होम क्‍वॉरेंटाइन हो गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा अब 20 हजार 500 हो गया है।

वहीं अब तक कोरोना से 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब 2367 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 50 प्रतिशत लोग होम क्‍वॉरेंटाइन हैं।



Related