कांग्रेस मैनिफेस्टो: सिंधिया से दुश्मनी साधने के चक्कर में राहुल गांधी को भूल गये कमलनाथ


कुल 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए अपने 52 वचनपत्रों को लेकर मैदान में उतरी कांग्रेस का सारा निशाना सिंधिया परिवार पर ही है। उसके लिए कांग्रेस ने इतिहास में जाकर झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई का सहारा लिया है, हालांकि वर्तमान में कमलनाथ का पासा पार्टी के भीतर ही उलटा पड़ गया है।    


DeshGaon
भोपाल Published On :

नवरात्र के पहले दिन उपचुनाव का मैनिफेस्‍टो जारी करते हुए कांग्रेस ने उसे देवी के नाम समर्पित कर दिया है। देवी यानी रानी लक्ष्‍मीबाई, जिनकी प्रतिमा और शौर्य स्‍मारक ग्‍वालियर चंबल क्षेत्र में लगाने का वादा कर के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के गढ़ में खम ठोंक दिया है जिन्‍हें वे अपना सबसे बड़ा सियासी दुश्‍मन मानते हैं क्‍योंकि उन्‍हीं के चलते कांग्रेस की सरकार राज्‍य में गिरी थी।

कुल 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए अपने 52 वचनपत्रों को लेकर मैदान में उतरी कांग्रेस का सारा निशाना सिंधिया परिवार पर ही है। उसके लिए कांग्रेस ने इतिहास में जाकर झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई का सहारा लिया है, हालांकि वर्तमान में कमलनाथ का पासा पार्टी के भीतर ही उलटा पड़ गया है।

सिंधिया खानदान गद्दार है, रानी झांसी की मौत का जिम्मेदार है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने वचन पत्र पर यह कह कर सवाल उठा दिया है कि उसमें राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह की तस्‍वीर गायब है। अग्रवाल का कहना है कि मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव राहुल गांधी के नाम पर जीता था जबकि दिग्विजय सिंह के समर्थकों की बड़ी फौज है। ऐसे में दोनों की तस्‍वीरें मैनिफेस्‍टो में होनी चाहिए थी।

आज विमोचन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, नरेंद्र सलूजा आदि कई कांग्रेसी नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे, लेकिन बग़ावत के स्‍वर तुरंत उठना शुरू हो गये। अब कमलनाथ की दिक्‍कत ये है कि उनसे मामला संभाले नहीं संभल रहा।

दूसरी ओर दिलचस्‍प बात ये है कि जिस सिंधिया को कमलनाथ चुनौती देने के चक्‍कर में हैं, खुद उनकी तस्‍वीर भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी रथों पर नहीं लगायी है।

डेढ़ दर्जन प्रचार वाहनों से नदारद ज्योतिरादित्य, चम्बल में भी BJP ने नहीं दिया भाव

कांग्रेस के वादों में अबकी पिछली बार शेष रहे  27 लाख  किसानों का कर्ज पूरा माफ करना, गौधन सेवा योजना लागू करना, कोरोना संक्रमण के कारण परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मृत्यु पर उन्हें नौकरी और पेंशन देने, बिना ब्याज कर्ज देना, व्यापारियों के लिए पचास हजार तक का कर्ज देना जैसे वादे शामिल हैं। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास के लिए तीन साल का नक्शा तैयार किया है।

 



Related