रायसेन: सड़क हादसे में 12 गायों की मौत के बाद सड़क पर ही धरने पर बैठे कम्प्यूटर बाबा


कम्प्यूटर बाबा ने बताया है कि वह रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी थीं। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए।


DeshGaon
भोपाल Published On :
computer baba dharna on road

रायसेन। रायसेन में सुल्तानपुर के पास सड़क हादसे में 12 से ज्यादा गायों की मौत हो गई जिसके बाद रायसेन से भोपाल आ रहे कम्प्यूटर बाबा वहीं पर धरने पर बैठ गए।

कम्प्यूटर बाबा ने बताया है कि वह रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी थीं। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए।

उनका कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी ऐसे ही हादसों में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते।

कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती।

राष्ट्रीय राजमार्ग-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी, इसलिए मैं आज धरने पर बैठा हूं।



Related