सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना में किए हैं ये नए बदलाव


लाडली बहना योजना में किए जा रहे हैं बदलाव


DeshGaon
भोपाल Published On :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और इसे लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अब तय किया गया है कि लाड़ली बहना योजना में अब वह बेटियां भी सम्मिलित होंगी जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष है। इनमें भी लड़कियां भी शामिल होंगी जिनके पास ट्रैक्टर है।

इसके बाद 25 जुलाई से फिर से लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।सीएम ने कहा कि 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना में नई पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे। यह केवल पैसा देने की योजना नहीं है, ये बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है। 25 जुलाई से 5 यात्राएं प्रारंभ होंगी, 5 अलग-अलग स्थानों से गांव की माटी, नदी का जल लेकर यात्रा सागर पहुंचेगी। 12 अगस्त को संत भगवान रविदास जी के मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 25 जुलाई से दोबारा आवेदन भरने शुरू होंगे। इसके लिए  उम्र की सीमा 23 से घटाकर 21 कर दी गई है। पहले यह 23 से 60 साल की महिलाओं के लिए थी। ट्रैक्टर के मालिक परिवारों की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके तहत सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सितंबर से पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

लाड़ली बहना योजना में पात्रता की उम्र में संशोधन के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार लाड़ली बहना पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पात्र हितग्राहियों के व्यवस्थित तरीके से आवेदन कराएं। शहरी क्षेत्रों में वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर 1 से 3 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे।

इन तारीख़ों को याद रखें…

  • नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 25 जुलाई 2023 से शुरू
  • ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तारीख: 20 अगस्त 2023 तक
  • अंतिम सूची जारी करने की तिथि: 21 अगस्त 2023
  • अंतिम सूची पर दावे आपत्ति: 21 से 25 अगस्त 2023 तक
  • दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि: 26 से 29 अगस्त, 2023
  • अंतिम सूची जारी करने की तारीख: 31 अगस्त 2023
  • स्वीकृति पत्रों का वितरण: 1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक
  • राशि का वितरण: 10 सितंबर 2023 से किया जाएगा

साभारः दैनिक भास्कर


Related





Exit mobile version