पीएम मोदी के लिए सीएम चौहान ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप, सवा घंटे चलने वाला हवन आधे घंटे में खत्म


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। इस दौरान भोपाल के भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
mp cm shivraj chants mantra

भोपाल। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उनकी लंबी आयु की प्रार्थना के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा नेता मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। इस दौरान भोपाल के भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

हालांकि, आमतौर पर 1000 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने में सवा घंटे लग ही जाते हैं, लेकिन कैमरे के सामने होने वाले इस महामृत्युंजय जाप को भाजपा नेताओं ने आधे घंटे में ही खत्म कर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने इस बाबत ट्वीट कर वीडियो भी जारी किया है। वे गुफा मंदिर पर लगातार मौजूद रहे थे।

इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में जाप कर रहे हैं। वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने जाएंगे। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान मंदिर में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया।

गुफा मंदिर में पूजन के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोटि-कोटि जनता के हृदय में बसते हैं, देश के मुकुटमणि हैं। पूरी दुनिया में भारत का मान, सम्मान, स्वाभिमान उन्होंने बढ़ाया है। वैभवशाली, गौरवशाली और संपन्न भारत का निर्माण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में और मध्यप्रदेश में भी जनता के मन में गुस्सा है, चिंता भी है और अचंभित भी हैं कि भारत के प्रधानमंत्री की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया। पीएम की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया, मैं हैरत में हूं।

सीएम चौहान ने आगे कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी को जिन परिस्थितियों में फ्लाईओवर पर रहना पड़ा, भगवान की कृपा है कि वह सुरक्षित हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि राजनीतिक विद्वेष ऐसा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्य में प्रधानमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार संघीय ढांचे को तार-तार करने वाला है।


Related





Exit mobile version