दमोह जिले के स्कूल में दूषित मिड डे मील परोसा जाने से बच्चे बीमार


मिड डे मील में जो खाना परोसा जा रहा था उसमें फफूंद लगी हुई थी।


DeshGaon
भोपाल Published On :

दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के चेनपुरा से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील को खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद चिंतित अभिभावकों ने हंगामा किया। जांच में यह सामने आया कि बच्चों को कई दिनों से बासा और दूषित भोजन परोसा जा रहा था।

बच्चों की सेहत पर असर

अभिभावकों ने तब शिकायत की जब उनके बच्चों ने उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत की। स्कूल के मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत हो रही थी। जब अभिभावकों ने इसकी जांच की तो पता चला कि बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील ही उनकी बीमारी का कारण है।

दूषित भोजन का खुलासा

मदरसे में बच्चों को जो पूड़ियां परोसी गई थीं, वे बासी थीं और उन पर फफूंद लगी हुई थी। इससे साफ हो गया कि भोजन दूषित था। अभिभावकों का कहना है कि यहां लंबे समय से मिड डे मील में ऐसा ही खाना दिया जा रहा है। पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब नए सत्र में भी वही दूषित खाना परोसा जा रहा है। बच्चों ने भी बताया कि उन्हें सही खाना नहीं मिल रहा है।

अभिभावकों का आक्रोश

इस घटना के बाद अभिभावकों का आक्रोश बढ़ गया है और वे जिम्मेदार अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में बच्चों को ऐसा दूषित भोजन न मिले।



Related