भोपाल में दर्दनाक हादसाः गद्दों के ढेर में दबकर भाई-बहन की मौत

Manish Kumar
भोपाल Updated On :

भोपाल। भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के बरखेड़ी कला गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। 5 साल के ये बच्चे गद्दों के ढेर में दब गए जिससे इनका दम घुट गया। ये बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। इनके पिता का टेंट हाउस है। कोरोना के कारण धंधा बंद होने की वजह से पिता ने टेंट हाउस के गद्दे घर पर रखवा दिए थे, जो इस हादसे की वजह बन गए।

ये दिल दहलाने वाली घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है, जहां बरखेड़ी कला गांव में रहने वाले विनीत मारण का टेंट एंड लाइट का धंधा है। विनीत का संयुक्त परिवार है।

शुक्रवार को उनका बेटा हर्षित और भाई की बेटी अंशिका दोनों खेलते-खेलते छत पर चले गए, लेकिन घर के किसी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक जब वो दिखाई नहीं दिए तब घरवालों को उनकी याद आई और बच्चों को ढूंढ़ना शुरू किया। जब बच्चे कहीं नहीं दिखे तब घरवालों ने उन्हें छत पर तलाशा।

छत पर टेंट हाउस के गद्दे फैले पड़े थे। जब उन्हें समेटा गया तो दोनों बच्चे उस ढेर के नीचे बेसुध पड़े मिले। परिवार वाले दोनों को तत्काल अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बच्चों की दम घुटने के कारण मौत हो चुकी थी।


Related





Exit mobile version