बृजवासी जाटव समाजजनों ने लिया मृत्युभोज प्रतिबंधित करने का निर्णय


विवाह के समय व गंगभोज आदि में की जाने वाली रिश्तेदारों की पेरावनी व मृत्यु भोज को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
प्रतीकात्मक चित्र


राजगढ़-जीरापुर। बृजवासी जाटव व सकल पंच जाटव समाज युवा मंडल जीरापुर के तत्वावधान में रविवार को डग रोड बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान बृजवासी जाटव समाज संघ कल्याण समिति संघ चौरासी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। उपहार स्वरूप अतिथियों को मास्क वितरण किया गया।

वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन के लिए समाजजनों का आह्वान किया। इनमें विवाह के समय व गंगभोज आदि में की जाने वाली रिश्तेदारों की पेरावनी व मृत्यु भोज को पूर्णत: प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया।

मुख्य अतिथि जाटव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाशचंद्र पंडा थे। अध्यक्षता स्थानीय समिति अध्यक्ष गोपाल मकड़िया ने की। यहां अतिथियों व पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। इसके पूर्व विश्राम गृह से डग बालाजी मंदिर तक वाहन रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय समिति व नवयुवक मंडल के सदस्य, बृजवासी जाटव समाज कल्याण संघ चौरासी के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।



Related