भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पत्नी ने शादी के तीन साल बाद पति को न केवल तलाक दिया बल्कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका से भी करवा दी।
भोपाल में कुटुंब न्यायालय की काउंसलर के पास पति व पत्नी द्वारा आपसी सहमति से तलाक लेने का केस आया था। पत्नी ने पहले तलाक दिया और उसके बाद प्रेमिका से उसे मिलवाया।
Bhopal: After 3 years of marriage, wife helps husband get married to his girlfriend.
"He wanted to be in marital relationship with both which isn't legally possible. But the wife is very mature, she divorced him & helped him marry his girlfriend," says lawyer.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/hT5SKouMip
— ANI (@ANI) November 7, 2020
हालांकि पति अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहता था और प्रेमिका से शादी करके दोनों को साथ रखना चाहता था, लेकिन पत्नी काफी समझदार थी।
काउंसिलिंग के दौरान तलाक लेने वाली पत्नी ने कहा कि
शादी के डेढ़ साल बाद मेरा पति किसी दूसरी लड़की के प्रति आकर्षित हो गया और उससे प्रेम करने लगा। शायद मेरे अंदर ही कोई कमी रही होगी, जिससे वह किसी अन्य लड़की से प्यार करने लगा। उसके पति हमेशा उदास रहते थे। पति ने पत्नी से ज्यादा दोस्त का दर्जा दिया। ऐसे में दो प्यार करने वालों के बीच रहना सही नहीं था। कोई भी रिश्ता कानूनी तौर पर भी मजबूत होना चाहिए, इसलिए तलाक लेने का फैसला किया और दोनों की मंदिर में शादी करवाई।
पत्नी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत पहले पति को तलाक दिया और फिर उसकी शादी उसकी प्रेमिका के साथ करा दी। काउंसिलिंग में पत्नी ने कहा कि शादी के एक साल बाद से उसका पति काफी उदास रहता था।
इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया, ताकि पति अपनी प्रेमिका के साथ अपना नया जीवन शुरू कर सके। इस दौरान उसने आपसी सहमति से तलाक लिया और पति द्वारा एक मकान और भरण-पोषण की राशि लेने से इंकार कर दिया।
कुटुंब न्यायालय की वकील काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि
पति दोनों महिलाओं से संबंध बनाए रखना चाहता था, जो की कानूनी तौर पर संभव नहीं है। पत्नी भी काफी समझदार थी, तलाक देकर प्रेमिका से शादी करा दी। अब वह अपने पति से दूर रहती है और दोनों का घर बसता हुआ देखकर खुश है।