जहांगीराबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव और तलवारबाजी में कई घायल


भोपाल के जहांगीराबाद में दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। तलवारबाजी, पथराव और तोड़फोड़ की घटना में छह से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और एक गर्भवती महिला शामिल हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।


DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने तलवारें और डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला किया। पथराव और तोड़फोड़ की इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद की शुरुआत दो दिन पहले तेज गाड़ी चलाने को लेकर हुई बहस से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो अभी भी फरार चल रहे थे। इन्हीं फरार आरोपियों को लेकर मंगलवार सुबह तनाव और बढ़ गया। सुबह करीब 10:30 बजे 50-60 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया।

हमलावर तलवारें और डंडे लेकर घरों में घुस गए और वहां तोड़फोड़ मचाई। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना में एक युवक राजा पर तलवार से हमला हुआ, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके अलावा, गर्भवती महिला सहित कई अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद रईस के अनुसार, झगड़े की शुरुआत सरदार मोहल्ले से हुई थी। फैज नाम का युवक अपने बीमार भाई को अस्पताल ले जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने तेज गाड़ी चलाने को लेकर उसे रोका और झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के लोग हथियार लेकर वहां पहुंच गए। फैज की मां और भाई को भी निशाना बनाया गया।

इलाके के लोगों ने बताया कि यह विवाद रास्ता बंद करने को लेकर भी था। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट ने मुख्य सड़क बंद कर दी थी, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही थी। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना था कि तेज गाड़ी चलाने से छोटे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पहले से ही घटनास्थल पर पुलिस तैनात थी, लेकिन झड़प की सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल बुलाया गया। उन्होंने कहा कि हथियार लेकर हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है। भारी पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मामले की जांच जारी है।


Related





Exit mobile version