भोपालः देशव्यापी बालश्रम विरोधी अभियान की शुरुआत


कोरोना को भूल चलें सब बच्चे स्कूल चलें थीम पर बनाए गए पोस्टर का भी विमोचन


DeshGaon
भोपाल Published On :

भोपाल। अप्रैल महीने के आख़िरी दिन मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालश्रम विरोधी दिवस के मौके पर देशव्यापी बालश्रम विरोधी अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम श्यामलाहिल्स स्थित राज्य म्यूजियम में बाल आयोग मप्र के सदस्य बृजेश चौहान व बाल अधिकार पर कार्यरत 6 राज्यों के स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और बच्चों की उपस्थिति में हुआ।

इस आयोजन में बाल पंचायत द्वारा “प्यार चाहिए अधिकार चाहिए” गीत लांच किया गया। इसके साथ ही कोरोना को भूल चलें सब बच्चे स्कूल चलें थीम पर बनाए गए पोस्टर का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम में मुस्कान संस्था के बाल समूह ने शिक्षा की स्थिति पर नाटक की प्रस्तुति दी।

हैशटैग चाइल्ड लेबर फ्री इंडिया कैम्पेन के नाम से शुरू हुए कार्यक्रम के बारे में नेशनल एडवोकेसी कन्वेनर अशोक कुमार झा ने बताते हुए बालश्रम को रोकने में स्वयं से समाज तक पहल करने की जरूरत पर जोर दिया। बाल आयोग मप्र के सदस्य बृजेश चौहान ने बालश्रम की चुनौती को स्वीकारते हुए सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की बात कही।

इस मौके पर बाल पंचायत की महिमा घोडसे, आर एस तिवारी उपसंचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, दिलीप बोहरे श्रम कल्याण मण्डल, मयंक दीक्षित श्रम विभाग, शर्मीली बासु टीडीएच, प्रदीप नायर सेव द चिल्ड्रन, अभिषेक चाइल्ड फंड इंडिया आदि जन विशेष रूप से सहभागी रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था निवसीड बचपन के संजय सिंह ने किया,आभार राजीव भार्गव ने व्यक्त किया ।



Related