इंदौर के बाद अब भोपाल भी बनेगा रोल मॉडल, गुंडों-बदमाशों पर होगी कार्रवाई


मुख्यमंत्री ने खुले मन से इंदौर इंदौर में गुंडे बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की और प्रशासन को बधाई दी का। उन्होंने भोपाल के अधिकारियों को इंदौर की तरह काम करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान उनके कई निर्माण तोड़े गए और जमीन मुक्त कराई गई है। यही नहीं उनके करीबी माने जाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है। 


DeshGaon
भोपाल Updated On :

भोपाल। इंदौर में असामाजिक तत्वों पर प्रशासन और निगम की कार्रवाई के बाद अब भोपाल में भी ऐसे ही कदम की उम्मीद की जा सकती है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान भोपाल कलेक्टर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी खास तौर पर मौजूद रहे। भोपाल में अपराधियों गुंडे बदमाशों को दंडित करने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर अधिकारी को निर्देशित किया है ऐसे में आने वाले समय में भोपाल में कई और कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल इस मामले में एक उदाहरण साबित होना चाहिए। मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रदेश का मॉडल भोपाल होना चाहिए और यहां कोई गड़बड़ होती है तो वह ठीक नहीं होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नागरिकों की सभी सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी कर रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में किसी भी तरह से रोजाना कमाने-खाने वालों पर नुकसान  नहीं होना चाहिए।

उन्होंने भोपाल में मेट्रो के काम को भी तेजी से करने के लिए अधिकारियों को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भोपाल को सुशासन का मजबूत मॉडल बनाना होगा।  उन्होंने अधिकारियों से अगले दो हफ्तों में भोपाल के लिए विकास योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया है। यह योजना मुख्यमंत्री कार्यालय और नगरी प्रशासन विभाग के समन्वय से बनाई जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने खुले मन से इंदौर इंदौर में गुंडे बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की और प्रशासन को बधाई दी का। उन्होंने भोपाल के अधिकारियों को इंदौर की तरह काम करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान उनके कई निर्माण तोड़े गए और जमीन मुक्त कराई गई है। यही नहीं उनके करीबी माने जाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है।



Related