भोपाल। इंदौर में असामाजिक तत्वों पर प्रशासन और निगम की कार्रवाई के बाद अब भोपाल में भी ऐसे ही कदम की उम्मीद की जा सकती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान भोपाल कलेक्टर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी खास तौर पर मौजूद रहे। भोपाल में अपराधियों गुंडे बदमाशों को दंडित करने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर अधिकारी को निर्देशित किया है ऐसे में आने वाले समय में भोपाल में कई और कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है।
अपराधियों, अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए, पर ये भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी गरीब रोजी रोटी से वंचित न हो: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/LvB24oZaVD
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल इस मामले में एक उदाहरण साबित होना चाहिए। मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रदेश का मॉडल भोपाल होना चाहिए और यहां कोई गड़बड़ होती है तो वह ठीक नहीं होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नागरिकों की सभी सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी कर रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में किसी भी तरह से रोजाना कमाने-खाने वालों पर नुकसान नहीं होना चाहिए।
अपराधियों, गुंडे बदमाशों का एक ही उपाय है दंड। हमें राजधानी भोपाल को मध्यप्रदेश का आदर्श मॉडल बनाना है जिसके लिये सुविधा, सुरक्षा और विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/TLXkcQuvig
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2020
उन्होंने भोपाल में मेट्रो के काम को भी तेजी से करने के लिए अधिकारियों को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भोपाल को सुशासन का मजबूत मॉडल बनाना होगा। उन्होंने अधिकारियों से अगले दो हफ्तों में भोपाल के लिए विकास योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया है। यह योजना मुख्यमंत्री कार्यालय और नगरी प्रशासन विभाग के समन्वय से बनाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj ने बैठक में कहा:
• अगले 2 सप्ताह में भोपाल के विकास का प्लान बनाएं।
• मुख्यमंत्री कार्यालय और नगरीय प्रशासन के समन्वय से बने योजना।
• निर्धन तबके के निर्माणाधीन आवास जल्द बनें।#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/6ZotWBILX3— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 29, 2020
मुख्यमंत्री ने खुले मन से इंदौर इंदौर में गुंडे बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की और प्रशासन को बधाई दी का। उन्होंने भोपाल के अधिकारियों को इंदौर की तरह काम करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान उनके कई निर्माण तोड़े गए और जमीन मुक्त कराई गई है। यही नहीं उनके करीबी माने जाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है।