एमपी में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों पर गिरी गाज


निजी स्कूलों की मान्यता और नवीनीकरण का मामला


DeshGaon
भोपाल Published On :

भोपाल। शिक्षा विभाग में मध्यप्रदेश में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। यह मामला नरसिंहपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के तहत है जिसमें निजी स्कूलों को नई मान्यता और नवीनीकरण को लेकर अनियमितता की गई और इसमें करीब 27 लाख रुपये का गबन हुआ है। जिसकी जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने यह कार्रवाई शुरु की है। कलेक्टर ने अनियमितता देखते हुए 3 लिपिकों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर रोहित सिंह ने एसडीएम राजेश शाह के अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। जबकि तत्कालीन प्रभारी डीईओ जेएस विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिन कर्मचारियों को इस अनियमितता को लेकर निलंबित किया गया है उनमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अतुल मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लाल किशोर कौरव और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल राजेश नामदेव शामिल हैं। बताया जाता है कि ये तीनों बेहद सुनियोजित तरीके से यह काम कर रहे थे। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।


Related





Exit mobile version