भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां वे एक कार्यकर्ता के तौर पर साथी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे।
नर्मदा भवन में हुए इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें कार्यकर्ता के नाते उन्हें यहां भाग लेने का मौका मिल रहा है।
नर्मदा भवन, भोपाल में @BJP4MP के मण्डल कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन। https://t.co/aD0QaSNCRX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 14, 2020
सीएम शिवराज ने कहा कि वे किसी पद पर हों लेकिन पहले भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता हैं और जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह कर्णावती विधानसभा में पन्ना प्रभारी हैं वैसे ही वे खुद भी अपनी बुधनी विधानसभा में पन्ना प्रभारी बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कार्यकर्ता के नाते दरी भी उठाउंगा क्योंकि दरी उठाना और घर-घर जाना केवल कार्यकर्ता का काम नहीं है नेता भी कार्यकर्ता है। ऐसे में वे भी यही करते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है। यह कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है।
इस बीच अब कार्यकर्ताओं के कंधे पर और भी जिम्मेदारी आने वाली है। यहां उन्हें कृषि कानूनों के बारे में किसानों से मिलकर उन्हें समझाना भी है। ऐसे में यह प्रशिक्षण कार्य़क्रम कार्यकर्ताओं के लिए और भी महत्वपूर्ण हो चुके हैं।
भाजपा ने संभागों में किसान सम्मेलनों का आयोजन किए हैं। ये किसान सम्मेलन 15 और 16 दिसंबर को सात स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की सीधी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा कर रहे हैं।
इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल आदि वरिष्ठ नेता भी इनमें शामिल होंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर मंत्रियों, सासंदों और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।