मंडला। मध्यप्रदेश में सीधी का आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मंडला जिले में एक और पेशाब कांड सामने आया है, जहां एक स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब भर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्राओं ने जब पानी पीने के लिए बोतल उठाई तो उसमें पेशाब जैसी बदबू आई जिसके बाद उन्होंने अपने शिक्षकों से शिकायत की।
इन छात्राओं ने स्कूल के ही पांच छात्रों पर आरोप लगाया है और स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर इन छात्राओं ने अपने परिजनों को भी इस मामले की जानकारी दी।
मंडला जिले के बिछिया के लफरा गांव के स्कूल में हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं आर्ट़्स संकाय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने पीने के पानी की बोतल में पेशाब भर दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्राएं सोमवार दोपहर को करीब ढाई बजे अंग्रेजी विषय की कक्षा समाप्त होने के बाद साइंस की क्लास में गईं थीं। उस दौरान इन्होंने अपना बैग और पानी की बोतल अपनी क्लास में ही छोड़ दी थी।
छात्राएं जब इंग्लिश की क्लास खत्म होने के बाद अपनी क्लास में वापस आईं तो एक छात्रा ने बोतल से पानी पीया जो उसे अजीब सा लगा। उसके बाद सभी ने बोतल को सूंघकर देखा तो उसमें से पेशाब जैसी बदबू आ रही थी। एक छात्रा ने अपनी बोतल का पानी फेंक दिया जबकि दूसरी छात्रा ने बोतल का पानी नहीं फेंका।
छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक को शिकायत की और उन्हें कहा कि कुछ छात्रों को क्लास में देखा था जिसके बाद शिक्षक ने आरोपी छात्रों और पीड़ित छात्राओं से अगले दिन अपने अभिभावकों को साथ लेकर आने की बात कही।
छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजनों से घटना का जिक्र किया और सभी मंगलवार को स्कूल पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। इस घटना से सभी आक्रोशित थे। स्कूल में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और खबर मीडिया में आ गई।
सीधी कांड के बाद मप्र में एक और शर्मनाक घटना…
– मंडला में स्कूली छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब भर दी गई।
– बिछिया के लफरा गांव का मामला।
– परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।
– तहसीलदार कर रहे मामले की जांच।#MadhyaPradesh @ChouhanShivrajVideo by… pic.twitter.com/wCJHZPjJco
— Deshgaon (@DeshgaonNews) July 19, 2023
मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम और अंजनिया नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों, छात्राओं और उनके परिजन सहित ग्रामीणों से बात की। साथ ही पुलिस थाना बम्हनी बंजर में शिकायत की गई है।
इस बाकृबत क्षेत्र की नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला ने मीडिया को बताया कि
घटनाक्रम सोमवार का है। इस स्कूल की दो छात्राओं की पानी की बोतल में कुछ अज्ञात पदार्थ मिलने की सूचना है। वो पदार्थ क्या है? अभी इसकी जांच चल रही है। ग्रामीणों और छात्राओं के परिजन ने शिकायत प्राचार्य से की है। उन्होंने हमें कुछ पुराने मामले भी बताए हैं। अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा दिया गया है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।