महू में भीषण हादसा, कार में सवार तीन की मौत, तीन घायल, कार को काटकर निकाले गए शव और घायल


घटना के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकालने के लिए गांव वालों ने कार को तोड़कर निकाला।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

महू। बड़गौंदा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात साढ़े बारह बजे हुआ जब बड़गौंदा रोड पर एक कार पलट गई। इस गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है।

घटना के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकालने के लिए गांव वालों ने कार को तोड़कर निकाला। जानकारी के अनुसार सभी युवक ढ़ाबे पर काम करने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात साढ़े बारह बजे महू से बड़गौंदा की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 14 एचजी 1878 पर बडगौंदा थाने के नजदीक पलट कर नाले में गिर गई।

इस दौरान गाड़ी ने पुलिया की सुरक्षा दीवार भी तोड़ दी। बताया जाता है कि कार की गति काफी अधिक थी जिसके चलते चालक कार पर नियंत्रण नहीं कर सका।

हादसे की आवाज़ से लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बड़गौंदा पुलिस की मदद से रात करीब दो बजे कार को निकालने का काम शुरु हो सका। इस दौरान कार की छत और दरवाज़े तोड़कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।

कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें तीन नहीं रहे। इनके नाम हैं पैंतीस वर्षीय बड़गौंदा निवासी संतोष पिता मदन लाल, विक्रम पिता हीरालाल उम्र तीस साल निवासी चोरल डेम और बद्री पिता भूरेलाल निवासी रामाबाई कालोनी इंदौर हैं। इन तीनों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जिनका पीएम महू के मध्यभारत अस्पताल में किया गया।

वहीं घायलों में विक्रम वर्मा निवासी रतलाम, दिलीप पिता बने सिंह निवासी जोशी गुराड़िया, धर्मेंद्र पिता जगदीश निवासी जोशी गुराड़िया हैं। इन तीनों को रात को ही इंदौर रिफर कर दिया गया था। कार में सवार सभी युवक बड़गौंदा क्षेत्र के ढ़ाबों पर काम करते हैं।


Related





Exit mobile version