भोपाल। गुरुवार को मध्यप्रदेश में 728 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बार इंदौर को पीछे छोड़कर भोपाल सूची में आगे आ रहा है।
इंदौर में जहां 126 संक्रमित मिले हैं तो वहीं भोपाल में इनकी संख्या 205 है। ग्वालियर में 38 संक्रमित हैं और जबलपुर में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा कम आबादी वाले और छोटे जिलों की बात करें तो राजगढ़ और हरदा में 17, उज्जैन में 15, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में क्रमशः 13-13 लोग संक्रमित हुए हैं।
वहीं देवास, श्योपुर, टीमकगढ़ और बुरहानपुर में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।
गुरुवार को संक्रमण के कारण सोलह लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में तीन, खरगोन, राजगढ़ में दो-दो लोग नहीं रहे। अब तक प्रदेश में 2929 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है।
वहीं स्वस्थ होने वाले कुल नागरिकों की संख्या 1117 रही। प्रदेश में संक्रमण की दर 2.7 प्रतिशत है। अब तक प्रदेश में 9689 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं अब तक कुल 169999 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।