मध्यप्रदेश पुलिस में अब हर साल होगी पदक विजेता 60 खिलाड़ियों की सीधी भर्ती


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में हर साल 60 खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा। योग्यता के आधार पर इनकी नियुक्ति की जाएगी।


DeshGaon
घर की बात Published On :
dr-narottam-mishra

भोपाल। मध्यप्रदेश का गृह विभाग अब हर साल बिना परीक्षा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की 60 पदों पर सीधी भर्ती करेगा। इनकी भर्ती सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर की जाएगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में हर साल 60 खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा। योग्यता के आधार पर इनकी नियुक्ति की जाएगी।

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को सब-इंस्पेक्टर तथा अधिकृत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल मिलाकर हर साल लगभग 60 खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश पुलिस में नौकरी दी जाएगी।

इनका चयन एक समिति के द्वारा किया जाएगा, इसमें खेल विभाग से जुड़े वरिष्ठ लोग/ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जल्द ही कैबिनेट से इसको मंजूरी मिलेगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में खिलाड़ी कोटे से भर्ती के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।


Related





Exit mobile version