मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने को मंजूरी, 22 नए आईटीआई व 10 कॉलेज खुलेंगे


अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 3 हजार रुपये बढ़ाकर 13 हजार रुपये दिया जाएगा जबकि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 5750 रुपये दिए जाएंगे।


DeshGaon
घर की बात Published On :
mp cabinet meeting decision

भोपाल। मध्यप्रदेश में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आईटीआई और 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।

4 कॉलेजों में नवीन संकाय और 7 कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा जिसके लिए 589 पद स्वीकृत किए गए हैं जबकि आईटीआई के लिए 418 अप्रेंटिसशिप और 242 प्रशासकीय पदों की स्वीकृति दी गई है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 22 आईटीआई प्रदेश के ऐसे विकास खंड में खोली जाएंगी, जहां ये नहीं हैं जिसके लिए 34782.8 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसके साथ ही धार जिले में बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी गई जिसकी लागत 478.88 करोड़ रुपये है और सिंचाई रकबा 15031 हेक्टेयर है। बताया जा रहा है कि 43 गांव को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का मानदेय भी बढ़ाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में किया गया। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 3 हजार रुपये बढ़ाकर 13 हजार रुपये दिया जाएगा जबकि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 5750 रुपये दिए जाएंगे।

इसके साथ ही यह भी फैसला किया गया है कि हर साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1 हजार रुपये और सहायिका के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि होगी। रिटायर होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख 25 हजार रुपये, सहायिका को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा सिवनी और नीमच जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे परियोजना का अनुमोदन किया गया। पटवारी के साथ-साथ एक सहायक भी इस योजना में रहेगा।

रीवा जिले में रिफ्यूजी को बिना ब्याज लेकर जमीन दी जाएगी। साथ ही कुड़मी जाति को राज्य शासन की पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 39 में कुरमी, कुर्मी के साथ शामिल किया जाएगा।

संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास गठन को मंजूरी दी गई। मां अहिल्या कल्याण बोर्ड के स्थापना को मंजूरी। पाल-गड़रिया-धनगर वर्ग के कल्याण के लिए यह बोर्ड काम करेगा। इस बोर्ड में एक अध्यक्ष और 4 सदस्य शामिल किए जाएंगे।


Related





Exit mobile version