खरगोनः जिले में कोरोना महामारी से अब तक हो चुकी है सौ लोगों की मौत


जिले में कोरोना महामारी से अब तक 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-corona

खरगोन। जिले में कोरोना महामारी से अब तक 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

वहीं, शहर के रूद्रेश्वर कॉलोनी में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान सात जनवरी को मृत्यु हो गई।

महिला को कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांच जनवरी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। कोरोना से संक्रमित महिला अस्पताल में दो दिनों तक आईसीयू में भी भर्ती रहीं थी।

जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5243 मरीज हैं और इनमें 5028 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, सौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 115 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमित हैं।

बीते 24 घंटे में 415 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 504 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में कुल 103 कंटेनमेंट एरिया हैं।


Related





Exit mobile version