शादी में गए युवक की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस और कराया पोस्टमॉर्टम


मृतक के पिता विनोद आदिवासी ने बताया कि संदेहास्पद परिस्थितियों में उसके बेटे की मौत हुई है, जिसकी वह जांच कराना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बेटे के साथ क्या हुआ, जो उसने दम तोड़ दिया।


विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
hata-death-mystry

हटा (दमोह)। शादी समारोह में शामिल होने गए एक नवयुवक की संदेहास्पद मौत हो जाने की घटना सामने आई है। युवक की मौत का रहस्य जानने के लिए उसके पिता ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेन (19 वर्ष) पिता विनोद आदिवासी निवासी लालटेक, दुगरुपुरा शादी समारोह में शामिल होने गया था। युवक जब शादी से वापस लौटा तो उसकी तबियत बिगड़ गई।

उसे उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे हटा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां हालत गंभीत होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया। वहां से भी जब उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया तो परिजनों के पास पैसे नहीं होने के कारण वे उसे वापस ले आये और उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के पिता विनोद आदिवासी ने बताया कि

संदेहास्पद परिस्थितियों में उसके बेटे की मौत हुई है, जिसकी वह जांच कराना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बेटे के साथ क्या हुआ, जो उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई मनीष यादव, रामकुमार ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पीएम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले को जांच में लिया।


Related





Exit mobile version