राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक माधव पटेल का शोधपत्र एनसीईआरटी के जरनल के लिए चयनित


माधव पटेल का ‘विद्यालयी शिक्षा में खेल समन्वय अधिगम की भूमिका’ विषय पर लिखा शोधपत्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की त्रिमासिक राष्ट्रीय पत्रिका भारतीय आधुनिक शिक्षा के अंक अप्रैल 2021 के लिए चयनित हुआ है।


विनोद पटेरिया
दमोह Updated On :
madhav-patel

हटा (दमोह)। जिले की विकासखंड बटियागढ़ के मगरोंन संकुल की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त व नेशनल आईसीटी अवार्ड हेतु नामांकित शिक्षक माधव पटेल ने एक और तमगा हासिल किया है।

माधव पटेल का ‘विद्यालयी शिक्षा में खेल समन्वय अधिगम की भूमिका’ विषय पर लिखा शोधपत्र राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की त्रिमासिक राष्ट्रीय पत्रिका भारतीय आधुनिक शिक्षा के अंक अप्रैल 2021 के लिए चयनित हुआ है।

इस संबंध में जरनल के संपादक का पत्र प्राप्त हुआ। जिले के लिए ये पहला अवसर है जब किसी शिक्षक का देश की सर्वोच्च शैक्षिक संस्थान एनसीईआरटी के नेशनल जनरल में शोध प्रकाशित होगा।

पिछले वर्ष नीपा की नेशनल कॉन्फेंस में भी माधव पटेल ने नई दिल्ली में प्रदेश का नेतृत्व किया था। इस संबंध में माधव पटेल ने बताया कि लॉकडाउन में मिले खाली समय और विद्यालय के अनुभवों के संयोजन से शोधपत्र तैयार हो पाया।

इसमें जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा, डीपीसी पीके रैकवार, डाइट प्राचार्य केएल तंतुवाय, सहायक संचालक पीपी सिंह, एन सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी एके सिंह, आरपी विश्वकर्मा, एपीसी पीएल अहिरवार, लक्ष्मी पटेल, डीएस चौधरी, सीएल अहिरवार व प्रवीण नामदेव का निर्देशन व साथी शिक्षक जगपाल सिंह का सहयोग अविस्मरणीय है।


Related





Exit mobile version