हटा (दमोह)। हटा नगर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों में 6-14 वर्ष तक के निःशक्त विद्यार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाब से ट्राइसाइकिल, कान की मशीनें, कैलिपर्स, सीपी चेयर इत्यादि उपकरण प्रदान किये गये।
9 जनवरी 2021 को विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया था जिसमें उपकरण हेतु चिन्हित दिव्यांग बच्चों को विभिन्न परीक्षणों के आधार पर पात्र पाये गये जरूरतमंद विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किये गये।
नगर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समग्र शिक्षा योजना अन्तर्गत जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देश अनुसार सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के निःशक्त विद्यार्थियों को जरूरी उपकरण जिला आईईडी प्रभारी, बीआरसी हटा एवं उपकरण बनाने वाली एलिम्को कम्पनी के डॉक्टर्स की टीम की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में प्रदान किये गय़े।
कार्यक्रम में डॉ. राणा प्रताप सिंह, सावित्री सैनी, रोहित नेमा, टीआर कारपेंटर, संदीप सोनी, सुनील पाठक, गोपी प्रसाद तंतवाय, मुरारी लाल अहिरवार, हटा बीआरसी एवं बीएसी स्टाफ उपस्थित रहे।