शर्मनाकः इलाज के आभाव में महिला ने दम तोड़ा, परिजन ठेले पर लेकर गए शव


एक बीमार महिला को न तो इलाज मिला और न ही एंबुलेंस और मरने के बाद न शव वाहन। सिस्टम से निराश महिला के परिजनों को आखिरकार शव हाथ ठेले पर रखकर ले जाना पड़ा।


DeshGaon
दमोह Updated On :

पथरिया (दमोह)। स्वास्थ्य आपातकाल यानी कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या हाल है इसका एक और नज़ारा दमोह के पथरिया में देखने को मिला है। जहां एक बीमार महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।

जहां एक बीमार महिला को न तो इलाज मिला और न ही एम्बुलेंस और मरने के बाद न शव वाहन। सिस्टम से निराश महिला के परिजनों को आखिरकार शव हाथ ठेले पर रखकर ले जाना पड़ा।

पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक छह की रहने वाली पैंतालीस वर्षीय महिला कलावती पति परसराम को उपचार नहीं मिल सका। अस्पताल में घंटों तक परिजन बीमार महिला को लेकर डॉक्टरों का इंतजार करते रहे।

इसके बाद जब डॉक्टर आए तो उन्होंने बिना इलाज के ही उन्हें जाने को कहा। डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि फिलहाल वे सभी कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसके चलते वह मरीज का सही उपचार नहीं कर पाएंगे।

उक्त महिला की दो दिनों से तबीयत खराब चल रही थी जिसके बारे में उसने डॉक्टरों को बताया, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टरों ने उसे कोई ठोस उपचार नहीं दिया। इसके बाद महिला की मौत हो गई।

महिला के परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर उपचार मिल जाता तो कलावती बच सकती थीं, लेकिन डॉक्टर कोविड-19 सेंटर में व्यस्त रहने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया।

इससे पहले मरीज के परिजन मरीज को दमोह ले जाना चाहते थे, लेकिन निजी एम्बुलेंस संचालक ने पांच हज़ार रुपये की मांग की। परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे जिसके कारण एम्बुलेंस भी नहीं मिली।

महिला की मौत अस्पताल में हो जाने के बाद उसे शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके कारण मजबूरी में हाथ ठेले पर रखकर शव को अपने घर तक ले गए।

कोरोना काल में ऐसी तस्वीरें लोगों को झकझोर रही हैं। स्वास्थ्य तंत्र की मज़बूती की पोल चुकी है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

(दमोह से लक्ष्मीकांत तिवारी और पथरिया से गगन सेन की रिपोर्ट)


Related





Exit mobile version