छोटेराजा हत्याकांड के बाद एक्शन में आई पुलिस, चार टीम ने पांच जगह पर की छापेमारी


एसपी सचिन शर्मा ने टीआई राजेश बंजारे के नेतृत्व में 21 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की है जो हत्या के 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान में जुट गई है।


शिवेंद्र शुक्ला
छतरपुर Updated On :
chhoteraja-murder-case

– 21 पुलिस अधिकारियों की टीम धरपकड़ में जुटी।

छतरपुर। 16 मार्च की शाम बड़ा मलहरा के आयुष ढाबे के समीप की गई घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ छोटेराजा की हत्या के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।

एसपी सचिन शर्मा ने टीआई राजेश बंजारे के नेतृत्व में 21 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की है जो हत्या के 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए नियुक्त किए गए इस 21 सदस्यीय दस्ते ने चार दलों में बंटकर 5 संभावित स्थानों पर छापेमारी की है। पुलिस को पहले ही दिन कुछ सफलता भी हाथ लगी है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कल परिजनों के सामने तीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया था। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एसडीओपी राजाराम साहू स्वयं इस 21 सदस्यीय टीम की कार्यवाहियों की सतत समीक्षा कर रहे हैं।

उधर ग्राम पटिया में भी भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। आरोपियों के घरों में ताले डले हैं। उनके घरों को कोई नुकसान न हो इसके लिए गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गांव पहुंचकर जताया शोक –

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांगे्रस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गुरुवार को छोटेराजा के गृहग्राम पटिया पहुंचे। सड़क मार्ग से टीकमगढ़ होते हुए वे शाम सात बजे दिवंगत कांग्रेस नेता के परिवार और उनके बच्चों से मिले।

इस दौरान उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस हर मुश्किल परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर मीडिया से संक्षिप्त चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और छोटेराजा के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

ग्राम पटिया में छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, बण्डा विधायक तरवर लोधी, विधायक गोविंद सिंह लहार, पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह जग्गूराजा, पूर्व विधायक मुन्नाराजा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version