पीएम मोदी के सामने सीएम केजरीवाल के इस अंदाज से क्यों आहत हो गए लोग!


हालांकि दिल्ली में पेट्रोल डीजल की बात करें तो यह अन्य कई भाजपा शासित राज्यों से कम है। मध्यप्रदेश में ही पेट्रोल पर सरकार बड़ा टैक्स लेती है जिसके चलते यहां पेट्रोल के दाम 120 रु प्रति लीटर तक है


DeshGaon
विविध Updated On :

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस के खतरों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री पहली बार पेट्रोल और डीजल की महंगाई पर भी बोले। मोदी का निशाना विपक्षी पार्टियों की सरकारों वाले राज्यों पर था। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने वेट में कमी नहीं की जिसके चलते जनता पर महंगाई का बोझ जारी रहा।

प्रधानमंत्री की इस बैठक के दौरान ठीक इसी समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ अनौपचारिक मुद्रा में बैठे हुए नजर आए। जिसके बाद उनकी ट्विटर पर भाजपा समर्थित लोगों द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है।

आलोचना करने वालों में सबसे आगे की कतार में भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय भी शामिल थे जिन्होंने लिखा कि…

इसके बाद लगातार कई यूजर्स इस मुहिम में शामिल हो गए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की काफी आलोचना की।

Is @ArvindKejriwal bored or mannerless or both? Is this how a CM behaves in such an important meeting?

इसके साथ ही उन्हें लेकर ट्विटर पर एक हैश टैग चलाया जाने लगा।#MannerlessCM नाम के इस हैश टैग पर शाम सात बजे तक की करीब पांच हजार के आसपास ट्वीट किए जा चुके थे। इस दौरान लोग आम आदमी पार्टी के नेता पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे। कोई उनमें तमीज की कमी बता रहा था तो कोई उन में कुर्सी मिलने के बाद आया घमंड देख रहा था।

हालांकि दिल्ली में पेट्रोल डीजल की बात करें तो यह अन्य कई भाजपा शासित राज्यों से कम है। मध्यप्रदेश में ही पेट्रोल पर सरकार बड़ा टैक्स लेती है जिसके चलते यहां पेट्रोल के दाम 120 रु प्रति लीटर तक है और पास के ही भाजपा शासित गुजरात और उत्तर प्रदेश में यह 106 रु प्रति लीटर के आसपास हैं।


Related





Exit mobile version