IPL 2020: कमेंटेटर ने पूछा- पीली जर्सी में क्या आखिरी मैच है? धोनी बोले- बिल्कुल नहीं


किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के लिए टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे सवाल किया कि क्या यह आपका आईपीएल में पीली जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।



विविध Updated On :
dhoni ipl retierment

आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके संन्यास की अटकलों पर रविवार को खुद ही फुल स्टॉप लगा दिया।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के लिए टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे सवाल किया कि क्या यह आपका आईपीएल में पीली जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

वीडियो सौजन्य – आईपीएल ट्विटर अकाउंट

इससे पहले सीजन में लगभग हर मैच के बाद धोनी विपक्षी टीम के कई खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ देने के साथ गिफ्ट देते नजर आ रहे थे। इसलिए सोशल मीडिया पर नेटीजंस के बीच यह चर्चा जोर पकड़ रही थी, कहीं धोनी का यह आखिरी आईपीएल तो नहीं।

धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच पिछले साल इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। उसने सीजन में अब तक 8 मैच हारे हैं। चेन्नई तीन बार (2010, 2011, 2018) की चैम्पियन है। वहीं पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) की उप-विजेता है।

महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 25 की औसत से 200 रन ही बनाए हैं, जो उनके पिछले सीजनों के मुकाबले काफी कमजोर नजर आते हैं।



Related