प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना केअंतर्गत पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई, जानिये आपके राज्य में आखिरी तारीख


संशोधित पंजीकरण की तिथि की जांच करें और पीएमएफबीवाई द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यापक जोखिम संरक्षण का लाभ उठाने के लिए समयबद्ध पंजीकरण करवाएं।


DeshGaon
Kaam ki baat Published On :

नई दिल्ली। सभी किसानों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी किसान फसल बीमा के तहत पंजीकरण करवा सकें, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नामांकन की तारीखें बढ़ा दी हैं। कई राज्यों द्वारा पीएमएफबीवाई के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए केंद्र से विशेष अनुरोध किया था, जिसके अंतर्गत यह निर्णय लिया गया। पीएमएफबीवाई के अंतर्गत राज्यों द्वारा बढ़ाई गयी पंजीकरण की अंतिम तिथि निम्नलिखित हैं :

राज्य संशोधित अंतिम तिथि
महाराष्ट्र 03-Aug
ओडिशा 05-Aug
असम 05-Aug
मेघालय (अदरक के लिए) 07-Aug
उत्तर प्रदेश 10-Aug
राजस्थान 10-Aug
गोवा 15-Aug
मणिपुर 16-Aug
छत्तीसगढ़ 16-Aug
मध्य प्रदेश 16-Aug

 

इन राज्यों के किसानों से आग्रह है कि वे संशोधित पंजीकरण की तिथि की जांच करें और पीएमएफबीवाई द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यापक जोखिम संरक्षण का लाभ उठाने के लिए समयबद्ध पंजीकरण करवाएं।

इस दौरान खरीफ २०२३ के लिए चल रहे पंजीकरण के अंतर्गत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) में एक अभूतपूर्व उपलब्धि दर्ज करी गयी । 30-जुलाई-2023 को एक ही दिन में एनसीआईपी पर 48.5 लाख आवेदन दर्ज करे गए, जो 24 घंटे की समय सीमा के भीतर संसाधित किए गए आवेदनों की सबसे अधिक संख्या है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने 29 जुलाई 2023 को एक ही दिन में बनाए गए 41.1 लाख आवेदनों के पिछली उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया। देश भर के किसानों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और भागीदारी इस योजना में उनके अटूट विश्वास को प्रदर्शित करती है।

2023 के खरीफ मौसम की फसलों का बीमा करवाने के लिए अब तक कुल 3 करोड़ किसान से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह दर्शाता है की किसान फसल बीमा के महत्व को लेकर जागरूक हैं। प्रतिकूल मौसम की स्थिति, कीट या बीमारियों जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण फसल के नुकसान के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में फसल बीमा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अपने किसान-केंद्रित दृष्टिकोण और प्रौद्योगिकी-संचालित साधनो के साथ, पीएमएफबीवाई ने किसानों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। पंजीकरण की तिथियों का हालिया विस्तार और एनसीआईपी पर आवेदनों की रिकॉर्ड-तोड़ संख्या योजना की सफलता और किसानों के कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में दिखती है । योजना में नामांकन करके, किसान अपने कृषि निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं और अपने और अपने परिवार के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

 

Press release