केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज लाल किले पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए केवल विशिष्ट लोग ही नहीं, बल्कि देश की साधारण दीदियां, किसान, और आम लोग भी उपस्थित होते हैं।
तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है, जिनमें से एक करोड़ से अधिक बहनें पहले ही ‘लखपति’ बन चुकी हैं। इसका मतलब है कि ये बहनें अब सालाना एक लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का संकेत है, बल्कि यह सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के मिशन का भी हिस्सा है।
गरीबी मुक्त भारत का सपना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी बहनें आज विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं। ‘ड्रोन दीदी’ और ‘पायलट दीदी’ जैसी महिलाओं ने कृषि, बैंकिंग, और अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका संकल्प है कि हर बहन करोड़पति बने और भारत गरीबी मुक्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी बहनें न केवल अपनी जिंदगी को बेहतर बना रही हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने देश के विभाजन और उस समय हुए नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि बंटवारे की विभीषिका आज भी भारत को दुखी करती है, और हमें एकजुट होकर एक मजबूत भारत का निर्माण करना होगा।