वोटिंग की तैयारी पूरी, सोमवार को धार-महू संसदीय क्षेत्र के 19.46 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद


मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दबाव, मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं लेकिन तेज़ गर्मी करेगी परेशान


आशीष यादव
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण में सोमवार को धार-महू संसदीय क्षेत्र में मतदान  होगा। किसकी किस्मत चमकेगी, इसका फैसला संसदीय क्षेत्र के 19 लाख 46 हजार मतदान करेंगे।

मैदान में 7 प्रत्याशी है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद राजनीतिक दलों को धार संसदीय क्षेत्र में लगभग एक महीने के प्रचार का समय मिला। सोमवार को शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। पोलिंग पार्टियां दोपहर व शाम तक केंद्रों पर पहुंच गई। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 2159 मतदान केंद 8264 मतदानकर्मी 2266 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2066 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर मतदान कराएंगे। संपन्न सोमवार को सुबह 7 से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे या मतदान समाप्ति तक चलेगा। इधर मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहेगा। वहीं शनिवार को जिले के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी।

वोटर कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज:

मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज के सहारे मतदान कर सकते हैं। इसमें ई-मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, पोस्ट ऑफिस की फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय के तहत जारी स्वास्थ्य श्रीमा स्मार्ट कार्य, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र शासन, राज्य शासन, PSU और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोग्राफ सहित सर्विस पहचान पत्र और एमपी, एमएलए व एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र निर्धारित किए गए हैं।

मतदाताओं को QR कोड वाली मतदाता पर्चियां वितरित की गई हैं। बोटर क्यूज़ार कोड को स्कैन कर अपने मतदान केंद्र की जानकारी आसानी से मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इसमें उन्हें प्रॉपर लोकेशन भी मिल जाएगी। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में अधिकांशतः केंद्र बदान जाते हैं, जिसमें QR कोड वाली मतदाता पर्चियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पांच मिनट में पहुँचेगी पुलिस टीम:

मतदान के दौरान अप्रिय घटना ना हो जाए इसपर 5 मिनट में टीम मौके पर पहुंच जाएगी क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते कहीं ऐसे मतदान केंद्र है जहा विवाद की स्थिति बनती है जिसके लिए संवेदनशील केंद्रों पर मौजूद रहेगा सशस्त्र बल प्रत्येक मतदान केंद पर वोटिंग करने के लिए चार कर्मचारियों के अलावा सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक सचिव चौकीदार मौजूद रहेंगे ही, इसके साथ एएनएम, आशा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी मौजूद ने जबकि 400 से अधिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद पर पुलिस कर्मियों अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

5 हजार का पुलिस बल मौजूद रहेगा। चुनाव के लिए राजस्थान से होमगार्ड के साथ केंद्रीय रिर्जव पुलिसबल की पांच कंपनी, चार कंपनी मध्यप्रदेश स्पेशल फोर्स, के बुलाई गई है वही मुरैना ,राजगढ़ जबलपुर, भिंड, नरसिंहपुर व अन्य जिलों के साथ स्थानीय पुलिसबल व होमगार्ड के जवान भी रहेंगे। 200 मोबाईल सेक्टर है जिसमे एक सेक्टर मोबाइल के पास 7 से 8 मतदान केंद्र है। वही 60 पुलिस क्यूआरडी टीम रहेगी जिसमे एक साथ प्रभारी को 5 से 6 लोगो जा बल दिया जायेगा।

ज़िले 155 पिंक पोलिंग बूथ जहां महिला रहेंगी:

वही दल लोकसभा को लेकर जिले में 155 ऐसे बूथ रहेंगे जहां महिलाओं का योगदान रहेगा।

इन पिंक पोलिंग महिला कर्मियों द्वारा मतदान करवाया जाएगा। वही 11 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया। सभी महिला बूथ को पिंक बूथ सखी बूथ नाम दिया गया है।

जिले के 890 ऐसे बूथ रहेंगे जहां 2 महिला व 2 पुरुष मतदानकर्मी रहेंगे इस प्रकार ज़िले में 2652 रिजर्व सहित महिला मतदान कर्मी की ड्यूटी रहेगी।

प्रशासनिक दावा है कि बढ़ेगा मतदान प्रतिशत:

लोस चुनाव के चौथे चरण के तहत धार जिले की सात विधानसभाओं में मतदान होना है, जिसमें मतदान का प्रतिशत पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ाना है इस लिए प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है। धार संसदीय क्षेत्र के तहत जिले की आठ विधानसभाओं में वोटिंग होनी है. जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ने का दावा किया जा रहा है। इधर प्रचार के दौरान प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने भी वोटिंग बढ़ाने को लेकर जनता के बीच जाकर अपील की है।

लोकसभा में 19 लाख 46 हजार मतदाता 

  • धार 258692
  • बदनावर 220968
  • महू 283571
  • सरदारपुर 227842
  • गंधवानी 251030
  • कुक्षी 247593
  • मनावर 243022
  • धरमपुरी 221116

एक नजर में आंकड़े

  • 19 लाख 46 हजार 627 मतदाता
  • 9 लाख 75 हजार 437 पुरुष मतदाता
  • 9 लाख 71 हजार 145 महिला मतदाता
  • 45 थर्ड जेंडर वोटर
  • 18 हजार 754 दिव्यांग मतदाता
  • 2159 पोलिंग बूथ
  • जिले की सात विधानसभा के 16 लाख 70 हजार मतदाता
  • महू विधानसभा के 2 लाख 80 हजार मतदाता

पिछले तीन लोकसभा के मतदान प्रतिशत:

  • 2009 में 54.69%
  • 2014 में 64.54%
  • 2019 में 75.26%

 

मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। निर्भीक और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। लोकतंत्र के महान पर्व मतदान में अपनी सहभागिता से हमें देश के विकास में भी अपना योगदान करना चाहिए। इंद्रजीत बाकलवार, एडिशनल एसपी, धार

 

 

लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में पूरे उत्साह और जोश के साथ शामिल हो। हमारे लोकतंत्र की सबसे यही खूबी यही है कि हम अपनी सरकार चुनते हैं। बहकावे या प्रलोभन में न आएं. पूरे विवेक के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें। आपका एक-एक वोट अमूल्य है।

अश्वनी रावत, उपजिला निर्वाचन अधिकारी


Related





Exit mobile version