धार लोकसभा में जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है वैसे ही अलग-अलग लोकसभा में बड़े-बड़े नेताओं की सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में धार एक बार फिर से नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हुआ है। वहीं कार्यक्रम अभी ऊपर से नहीं आया है लेकिन ऊपर से बड़े नेताओं व प्रशासन को संकेत मिले हैं जिसके चल चलते फिर से एक बार हेलीपैड का कार्य शुरू गया क्योंकि 6 मई को कार्यक्रम धार के पीजी कॉलेज में रखा गया है।
धार-महू संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रुझाने के लिए तीसरी मर्तबा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नई तारीख जिला संगठन को मिली है। हालांकि यह कार्यक्रम भी प्रस्तावित ही बताया जा रहा है, अभी प्रदेश संगठन से इसको लेकर कोई सहमति नहीं मिली है। पहले 2 मई, इसके बाद 27 अप्रैल की तारीख तय की गई थी, 27 अप्रैल को लेकर धार के पीजी कॉलेज में भाजपा सहित प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी थी। अधिकारियों ने दौरा तय करते हुए बैठकों का आयोजन भी किया गया था, किंतु अचानक 27 का प्रोग्राम निरस्त करते हुए मई के प्रथम सप्ताह में धार आने की सूचना दी गई थी। अब संभावित दौरे को देखते हुए 6 सोमवार को यहां पर आ सकते हैं, दरअसल खरगोन जिले में भी पीएम का दौरा है। जिसके साथ ही धार सीट की चुनावी सभा के कार्यक्रम को जोड़ा जा रहा हैं।
हेलीकॉप्टर उतारने बनाया जा रहा है हेलीपैड:
पूर्व में 27 अप्रैल का कार्यक्रम तय हो गया था लेकिन आखिरी वक्त पर कार्यक्रम निरस्त हो गया था जिसके लिए प्रशासन ने जहां के जहां काम छोड़ दिया था। वहीं अब अगली तारीख आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता फिर लाने के लिए बैठकों के दौर शुरू कर दिए तो प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारी करने के लिए एक बार मैदान में जुट गया। जिसके लिए पीजी कॉलेज में डोम बनना भी शुरु हो गया था, भाजपा ने दो लाख लोगों के जुटने का दावा किया था। कार्यक्रम आगे बढ़ने के बाद डोम का निर्माण अभी अधूरा है। जो पुन शुरु किया जायेगा, इधर हवाई यात्रा से पीएम मोदी धार आएंगे। पीएम शुरू के साथ चार हेलीकॉप्टर धार पुलिस लाइन में उतारे जायेगे। ऐसे में पीएम की सुरक्षा को देखते हुए चौथी हवाई पटटी बनकर भी तैयार हो गई है। वहीं अगर कार्यक्रम तय होता हैं, तो सीएम के लिए हेलीपैड मांडू रोड पर श्याम ढाबे के समीप एक खेत में बनाया जाएगा।
सीएम योगी की मांग:
अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग नेताओं की सभा होना तय हो गया है। चुनाव प्रसार के दौरान कई बडे नेता जिले में सभा सहित बैठक लेने के लिए पहुंचेंगे। कुक्षी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा क्षेत्र में करवाने की मांग रखी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बदनावर में आएंगे। वहीं कांग्रेस से अभी कोई बडा नेता जिले में नहीं आएगा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ही कांग्रेस प्रत्याशी के साथ गांवों में सभा व दौरा कर रहे है।
कांग्रेस में बड़े नेता की सभा की तारीख तय नहीं:
वहीं चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। मगर जिले में कांग्रेस के किसी बड़े नेता की सभा होने को लेकर अभी कोई प्रस्तावित कार्यक्रम नहीं आया है। वहीं सिर्फ जिले के विधायकों के साथ उमंग सिंघार के भरोसे ही इस बार लोकसभा चुनाव कांग्रेस लड़ रही है। वहीं पांच विधायक होने के बाद भी कोई ज्यादा चुनाव प्रचार होते नही दिख रहा है। धार में राहुल गांधी व प्रियंका जैसे नेताओं की सभा होने से कार्यकताओं के साथ वोटरों पर भी सभा का असर पड़ेगा।