कांग्रेस में फूटेगा आज एक और ‘बम’, राहुल गांधी के भिंड कार्यक्रम के बीच छह बार से विधायक रामनिवास रावत पहनेंगे भाजपा का भगवा पटका


मुरैना से नीटू सिकरवार को टिकिट देने से नाराज़ हैं विधायक रावत


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को भिंड में सभा कर रहे हैं और ठीक उसी समय कांग्रेस के अहम नेता और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने विजयपुर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति के साथ बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है।

रामनिवास के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके बीजेपी में शामिल होने के संबंध में पोस्ट साझा करना शुरू किया है। उन्होंने बैनर, पोस्टर और होर्डिंग भी तैयार किए हैं।

रावत, मुरैना लोकसभा सीट से नीटू सिंह सिकरवार को टिकट देने से नाराज हैं। विजयपुर से 6 बार विधायक रामनिवास रावत ने इसे लेकर खुलकर नाराजगी जताई थी। रावत खुद के लिए लोकसभा सीट पर टिकिट की मांग कर रहे थे। उनके इस विरोध को भाजपा ने भुनाया और उनसे संपर्क साधा। भाजपा की कोशिश इस इलाके में मजबूती पाने की है जहां कांग्रेस बेहतर स्थिति में है।

भाजपा के शीर्ष नेताओं से रामनिवास रावत की बात हो चुकी है। उन्होंने अपनी शर्तों पर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्हें विजयपुर में सीएम की सभा में भी बीजेपी की सदस्यता प्राप्त करने के लिए देखा जा रहा है। अभी तक, रामनिवास रावत ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से छठवीं बार विधायक के रूप में प्रतिष्ठित हैं। वह 8 बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दो बार हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पूर्व विधायकों बाबू लाल मेवरा और सीताराम आदिवासी के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़ा था। रावत कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भी रहे है। उन्होंने मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से 2 बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा हैं, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

रामनिवास रावत को लोकसभा चुनाव के बाद मप्र की मोहन कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है। उनकी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अच्छी करीबी मानी जाती है।

 

 


Related





Exit mobile version