धार के मंच से आदिवासी वोटरों को साधेंगे पीएम नरेंद्र मोदी


पीएम मोदी की सभा के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां हो रहीं हैं, मंच पर वास्तु का भी ध्यान रखा जा रहा है।



लोकसभा चौथे चरण में होने वाले चुनाव में धार संसदीय सीट के लिए वोट पड़ेंगे। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धार आ रहे है। वे यहां पीजी कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के साथ ही राजनीतिक पारा भी चढ़ेगा।

भाजपा संगठन ने दौरे को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं पुलिस व प्रशासनिक तंत्र इस व्यवस्था का हिस्सा बना हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी के पास है जबकि मार्ग व कार्यक्रम स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। चुनाव में मतदान के पूर्व स्टार प्रचारकों द्वारा चुनावी सभाओं को संबोधित कर माहौल तैयार किया जाएगा।

धार में सज रहा मोदी की सभा का मंच

पिछले चुनाव में भी पीएम ने धार में पीजी कॉलेज मैदान पर सभा को संबोधित किया था। इसके बाद परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे। इस बार भी पार्टी इसी फार्मूले पर काम कर रही है। पहलवानी में एक पहलवान दूसरे पहलवान को मात देता ठीक वैसे ही पीएम की सभा करके विरोधियो को मात देगे। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में धार्मिक शास्त्रों के साथ वास्तु पर भी फोकस किया गया है। जिसके हिसाब से सारी तैयारियां की जा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में पीजी कॉलेज में पीएम मोदी के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा भी हो सकती है।

मंच पर रहेंगे 40 भाजपा नेता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए सभा स्थल पर एक विशाल मंच का तैयार करवाया गया है।प्रधानमंत्री की जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद छतर सिंह दरबार, निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान, विधायक नीना वर्मा , उषा ठाकुर और कालू सिंह ठाकुर, तीन जिलों के अध्यक्ष मनोज सोमानी, चिंटू वर्मा, भानु भूरिया, नंदकिशोर पाटीदार , प्रभु राठौड़, श्याम बंसल के अलावा धार-महू , रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व अनीता चौहान मौजूद रहेंगी। पीएम दोपहर सवा 12 बजे आएंगे। जहां उनका 40 मिनट का कार्यक्रम रहेेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले खरगोन जाएंगे। वहां पर सभा लेने के बाद पीएम धार आएंगे। सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार आएंगे, सुबह करीब 11-15 बजे तक सीएम धार आ जाएंगे।

तीसरी बार धार रहे मोदी:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धार में यह तीसरा दौरा है। सबसे पहले वर्ष 2003 में भोजशाला आंदोलन के वक्त गुजरात के सीएम रहते हुए धार आए थे और भोजशाला भी पहुंचे थे। जिसके पश्चात वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने धार के पीजी कॉलेज में सभा ली थी। वहीं 7 मई को तीसरी बार आएंगे।

 

मच में भी वास्तु का गणित: पश्चिम में मंच, पूर्व की ओर मुंह कर संबोधित करेंगे। आमसभा के लिए सभा स्थल पर जो डोम लगाया गया है। वहां पश्चिम दिशा में मंच बनाया गया है। जबकि सामने कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मंच से मोदी सहित अन्य बीजेपी नेता पूर्व की ओर मुंह कर संबोधित करेंगे। वास्तु के हिसाब से पूर्व दिशा में मुंह करके कोई भी कार्य शुरु किया जाता है, तो वह शुभ होता है। कोई मोदी की हर सभा में इसी तरह के मंच लगाकर सभा को संबोधित करते हैं।

गर्मी से बचने के ये ठंडे पानी के फव्वारे:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सुनने आने वाले जनता के लिए सभा स्थल पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी जनता के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। इसके लिए 20 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए दो-दो स्प्रिंकलर वाटर यूनिट लगाई गई है। इसके माध्यम से लगातार पानी का फव्वारा चलता रहेगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सभा स्थल पर लोगों को बाहरी मौसम को असर नहीं होंगा। इस तरह से एक बड़ी राहत रहेगी। वहीं प्रत्येक सेक्टर में पीने की पानी की भी उपलब्धता रखी गई है। जिससे सभा स्थल पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल पर पहुंचेंगे तब दोपहर का वक्त रहेगा और भीषण गर्मी का दौर चलेगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अतिरिक्त इंतजाम किए गए है। वहीं पार्किंग स्थल पर व अन्य स्थानों पर भी पीने का पानी का इंतजाम किया गया है। इससे सभा में आने वाले लोगों किसी तरह की दिक्कत नहीं होंगी।

इनके हवाले रहे कि सुरक्षा व्यवस्था:

मोदी की सभा को लेकर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से पुलिस बल अधिकारियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। 2 एडीजी, 1 आईजी, 2 डीआईजी, 8 एसपी, 5 एएसपी, 31 डीएसपी, 55 टीआई, 250 सब इंस्पेक्टर के साथ 1500 पुलिसकर्मी को सुरक्षा में लगाया गया है। वही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धार-144 के अंतर्गत डीआरपी लाईन धार में बने हेलीपैड से पीजी कॉलेज के ग्राउंड तक तीन किलो मीटर को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फ्लाइंग झोन घोषित किया गया है।

 

फैक्ट फाइल

1500 पुलिस अधिकारी व जवान संभालेंगे व्यवस्था।

350 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे हेलीपैड पर सभा स्थल पर।

60 पुलिसकर्मी संभालेंगे कारकेड व्यवस्था।

350 पुलिसकर्मी रहेंगे मार्ग व्यवस्था में।

600 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे कार्यक्रम स्थल में तैनात ।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की थी जिलेभर कार्यकर्ता पीएम की सभा सुनने धार आएंगे। संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में मोदीमय वातावरण निर्मित हो गया है। लोगों में मोदी जी की सभा को लेकर अपार उत्साह है।

मनोज सोमानी,  जिला अध्यक्ष भाजपा


Related





Exit mobile version