लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को धार आएंगे। मोदी पीजी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम के मुताबिक वे तीन बजे जनता के बीच पहुचेंगे और करीब सवा घंटे धार रुकेंगे। इसके बाद वे भोपाल रवाना हो जाएंगे। बता दें कि धार में मोदी का यह दूसरा चुनावी दौरा है पहले 2019 में लोकसभा चुनाव की शुरुआत धार से ही की थी, वहीं मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भोजशाला भी आ चुके हैं और इस समय भोजशाला का मुद्दा गर्म है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में सांप्रदायिक भाषण दे चुके मोदी भोजशाला का मुद्दा भी उठाएंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज़ हैं। इसके लिए शहर में चार हेलीपैड बन गए हैं। इसके अलावा सभा के लिए लाख वर्ग वर्ग फुट में पंडाल लगाया जा रहा है। भाजपा को पीएम की सभा में 1 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। सभा सुनने के लिए आने वाले लोगों की व्यवस्था के लिए दो और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करना भी कठिन है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सभा के पहले तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए।
धार में होने वाली यह सभा भाजपा के लिए अहम है क्योंकि यहां आसपास की कई आदिवासी बाहुल्य सीटों पर नजर होगी। भाजपा को आदिवासी सीटों पर नुकसान की आशंका है, धार के अलावा झाबुआ सीट भी फंसी हुई है जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया प्रत्याशी हैं। ऐसे में यह सीट भी भाजपा के लिए कठिन हो सकती है।
प्रधानमंत्री धार में अपनी इस सभा के दौरान भोजशाला का मुद्दा भी उठा सकते हैं। जहां हाईकोर्ट के निर्देश पर एएसआई का सर्वे चल रहा है। हिन्दू और मुसलमानों के बीच चल रहा यह मुद्दा वर्षों पुराना है और राजस्थान में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और मुसलमानों को लेकर जो झूठा दावा किया है उसके आधार पर माना जा रहा है कि पीएम धार के इस विवादित मुद्दे को जरूर छेड़ेंगे।
एक दर्जन विधानसभा साधेंगे मोदी: सभा की तैयारी को लेकर लगातार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी पदाधिकारियों ने चर्चा की। भाजपा नेताओं के अनुसार धार-महू संसदीय सीट की कुल आठ विधानसभा, झाबुआ जिले की तीन विधानसभा अलीराजपुर की तीन विधानसभाओं में लोगों को मोदी साधेंगे। यहां से लोगों को मोदी को सुनने के लिए बुलाया जाएगा।
इसके अलावा धार संसदीय सीट की सात विधानसभा में प्रत्येक क्षेत्र को 10-10 हजार लोगों को लाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही झाबुआ की तीन विधानसभा से 30 हजार कार्यकर्ता व जनता आएगी। वहीं सबसे बडा टारगेट धार विधानसभा को लेकर तय हुआ हैं, औधोगिक नगरी पीथमपुर होने के कारण धार से 50 हजार लोगों को सभा स्थल पर एकत्रित किया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धार नगर में हम सभी घर घर जाकर पीले चावल के साथ मोदी जी की सभा में आने का आमंत्रण पत्र दे रहे हैं ताकि धार नगर को मोदी जी के आगमन के लिए दुल्हन की तरह सजा कर उनका स्वागत किया जाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज समोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे धार आएंगे। वरिष्ठ नेताओं के बीच में कार्यक्रम को लेकर सहमति बनने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने सभी को जिम्मेदारी सौंपी हैं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश के नेताओं के साथ धार से प्रत्याशी सावित्री ठाकुर व झाबुआ प्रत्याशी अनिता चौहान सहित आदिवासी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
विजयवर्गीय ने सिंघार को सलाह दी कि भेष बदलकर सभा देखें: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को चर्चा में बताया कि धार की सभा ऐतिहासिक होने वाली हैं, प्रदेश में किसी भी विधानसभा में कोई गुटबाजी नहीं है। लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा अच्छी स्थिति में हैं, हम सभी सीटें जीतेंगे।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि 27 अप्रैल की सभा में भेष बदलकर आ जाये उमंग, तो लोकप्रियता देख लेंगे। 4 जून को परिणाम के बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। विजयवर्गीय ने कहा कि जबसे वे नेता प्रतिपक्ष बने हैं, तब कांग्रेस में कितने नेता थे, और अब 50 प्रतिशत नेता भी नहीं बचे है। दरअसल एक दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने धार में कहा था कि मोदी का जादू खत्म हो चुका हैं, इसी कारण विजयवर्गीय ने सिंघार को सलाह दी कि भेष बदलकर सभा देंखे।