शक्ति प्रदर्शन के साथ नकुलनाथ ने जमा किया नामांकन, कमलनाथ ने कहा मुझे अपनी जवानी याद आ गई…


पहले चरण के चुनावों के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों को आज नामांकन जमा करने का आखिरी मौका है। इससे पहले मंगलवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। इनमें सबसे अहम छिंदवाड़ा रहा जहां से नकुलनाथ ने अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इनमें प्रदेश प्रमुख जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे। इसके अलावा सतना लोकसभा क्षेत्र के कमलेश्वर पटेल ने भी अपना नामांकन जमा किया। उनके साथ वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल भैया भी मौजूद थे।

छिंदवाड़ा में नामांकन जमा करने से पहले नाथ परिवार ने अपनी जमकर ताकत दिखाई। बड़े नेताओं की मौजूदगी तो थी ही बड़ी भीड़ भी उनके साथ थी। नकुलनाथ बड़ी भीड़ के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे थे।  इस मौके पर नकुल ने कहा कि कोरोना के समय जब केंद्र सरकार ताली-थाली बजवाने में व्यस्त थी, छिंदवाड़ा अकेला जिला था जहां वैक्सीन और ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। कमलनाथ ने कहा, पहले छिंदवाड़ा में आटा भी नहीं मिलता था, आज आदिवासी जींस -टी शर्ट में घूमते हैं। कमलनाथ यहां कुछ भावुक नजर आए। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा के लिए अपनी जवानी लुटा दी और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल नहीं रखा।

कांग्रेस नेताओं ने यहां भाजपा और केंद्र  तथा राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की। यहां सभी नेता छिंदवाड़ा मॉडल की कामयाबी बता रहे थे।उमंंग सिंघार ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी कोठी बचाने के लिए सरकार गिरा दी। सिंघार ने कहा कि जब वे जा रहे थे, मेरी उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव हार चुका हूं, मेरी 27 नंबर कोठी अब छिन जाएगी। सिंघार ने कहा वो अब तो गद्दार बन चुके हैं। मुझे भी 50 करोड़ व मंत्री पद का ऑफर आया था, पर मैं दबाव में नहीं आया।

 

आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिनः पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कई नेता आज अपना नामांकन जमा करने जा रहे हैं। इनमें शहडोल सीट से भाजपा की हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदे लाल मार्को भी शामिल हैं।


Related





Exit mobile version