शनिवार से लागू होगी आदर्श आचार संहिता, चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान


मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। 


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

देश में आम चुनावों की घोषणा शनिवार को कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यह जानकारी दी है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे चुनावों के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी, जिसमें तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के साथ साथ, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान होगा।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है।

चुनाव की घोषणा ठीक उस समय हुई है जब केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग ने दो निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की नियुक्ति कर दी है। आज शुक्रवार को दोनों निर्वाचन आयुक्तों ने अपना प्रभार संभाल लिया है।



Related