नेता प्रतिपक्ष सिंघार के पीएम मोदी से पांच सवाल, आदिवासी न्याय, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और क्यों परेशान है किसान 


मोदी धार में सभा लेने आ रहे हैं ऐसे में सिंघार ने उनसे उन मुद्दों पर जवाब मांगा है जिन पर पीएम मोदी और भाजपा बोलने से बचती है।


आशीष यादव
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के हमले भी एक दूसरे पर लगातार हो रहे हैं वहीं इसी क्रम में धार में 7 मई को होने वाली नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा मोदी से पांच सवाल को लेकर बात कही गई है

जिसमें पलायन से आदिवासी परेशान। स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं। किसानों को गेहूं उचित मूल्य नहीं। खाद के लिए परेशान। बिजली के बिल माफ नहीं हुए है। इन बातों का जवाब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीएम मोदी से मांगा है। पलायन, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर विधायक सिंघार ने पीएम से सवाल किए है।

सिंघार के अनुसार पलायन से आदिवासी वर्ग परेशान है। खरगोन, धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर से पलायन रोकने के लिए भाजपा द्वारा कोई प्रयास किया जवाब दें, युवा बेरोजगार है, उन्हें स्थानीय उद्योगों में नौकरी नहीं मिल रही मोदी जी जवाब दें। भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों को गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे क्यों नहीं खरीदी की गई। खाद की आदिवासी जिलों में पूर्ति नहीं हुई और उंची कीमतों पर आदिवासी किसान खाद खरीदने को मजबूर है। मप्र भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में बिजली बिल माफ की बात कही थी जो नहीं हुई। सिंघार ने पीएम मोदी से पांच सवाल किए है।

दरअसल धार-महू संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में आमसभा को संबोधित करने के लिए आदिवासी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी 7 मई को धार आ रहे है। सभा में करीब 11 विधानसभा के लोग मौजूद रहेंगे, सभा के एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष ने स्थानीय मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से सवाल करते हुए जवाब की मांग रखी है।


Related





Exit mobile version