लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें मध्यप्रदेश की 6 सीटें भी शामिल थीं। इनमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी शामिल रहीं। निर्वाचन आयोग के द्वारा जानकारी के मुताबिक यहां की सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.50% मतदान हुआ है। इस दौरान छिंदवाड़ा की सीट पर सभी की नजरें रहीं। जहां 79.59 फीसदी लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा पिछली बार से कम रहा जब82.39 प्रतिशत मतदान हुआ था।
छिंदवाड़ा में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प होने की भी खबर आई। यहां वार्ड क्रमांक 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। इसके अलावा पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला किया गया।
इससे पहले…
पहले चरण के मतदान छह लोकसभा क्षेत्र के लिए 47 विधानसभा क्षेत्रों में होना है। इन लोकसभा में 13 जिले शामिल हैं। कुल 13588 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी जिसमें 18 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इसमें संवेदन शील मतदान केंद्र 2651 हैं। इनमें एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 वोटर हैं। पुरुष 57 लाख 20 हजार 780 और महिला मतदाता 55 लाख 88 हजार 669 व थर्ड जेंडर की संख्या 187 है।
प्रथम चरण में होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत 85+ उम्र के 5,466 व 40% अधिक दिव्यांगता वाले 2,881 मतदाताओं ने मतदान किया है।
आचार संहिता के दौरान हुई कार्रवाई में लगभग ₹120 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र@rajivkumarec@ECISVEEP pic.twitter.com/qyqHq6p3oh
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 18, 2024
बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्रों लांजी, बैहर और परसवाड़ा में नक्सल एरिया होने के चलते सुबह सात से दोपहर बाद 4 बजे तक का मतदान समय तय किया गया है। बालाघाट में नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एक एयर एंबुलेंस और बालाघाट में एक हेलिकाप्टर रहेगा।
मंडला जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे एक सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो चुनाव सामग्री को लेकर ड्यूटी स्थल जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। जब उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिवासी विभाग से जुड़े मनीराम कांवरे (40) पॉलीटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री इकट्ठा करने के बाद मंडला (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में जहां उनकी ड्यूटी लगी थी, वहां जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जब उन्हें मंडला के जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने उनकी मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके परिजनों के लिए 15 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि कांवरे की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हमने मंडला में आदिवासी विभाग के अधिकारियों को कांवरे की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।