लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मप्र में तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। जिन सीटों पर नाम तय किये गए हैं उनमें ग्वालियर, खंडवा और मुरैना के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। जबकि खंडवा से कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाया है।
#ग्वालियर_से_प्रवीण_पाठक, #मुरैना_से_नीटू_सिकरवार_कांग्रेस_प्रत्याशी
कांग्रेस ने ग्वालियर संसदीय सीट से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और मुरैना संसदीय सीट से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रवीण सन 2018 से 23 तक ग्वालियर दक्षिण से विधायक रहे… pic.twitter.com/e3oqawYKKU
— Dr.Rakesh Pathak डॉ. राकेश पाठक راکیش (@DrRakeshPathak7) April 6, 2024
ग्वालियर में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मौका मिला है। पाठक एक युवा चेहरा हैं और पार्टी को उम्मीद है कि ग्वालियर में भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनावों से पहले देखा गया विरोध एक बार फिर नजर आएगा और कांग्रेस को मदद मिलेगी। वहीं मुरैना में भी पार्टी को इसी तरह की उम्मीदें दिखाी सत्यपाल सिंह सिंह सिकरवार 2013 में सुमावली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले उनके पिता गजराज सिंह सिकरवार भाजपा से सुमावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे थे।