लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मप्र से पांच नाम हैं। इनमें छिंदवाड़ा, उज्जैन, धार, बालाघाट और इंदौर का नाम शामिल है। इसके साथ ही सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार तय हो चुके हैं और वहीं कांग्रेस अब तक दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए नई सूची जारी की है। इसमें 72 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
मप्र की पांच सीटों पर भी प्रत्याशी तय हो गए हैं।
इंदौर से शंकर लालवानी, धार से सावित्री ठाकुर, उज्जैन से अनिल फिरौजिया, छिंदवाड़ा से विवेक साहू और बालाघाट से भारती पारधी हैं। https://t.co/R83FjGW23X pic.twitter.com/usDc96d5dC— Deshgaon (@DeshgaonNews) March 13, 2024
भाजपा ने छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को ही उतारा है जिन्होंने हालही में कमलनाथ के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसके अलावा उज्जैन से अनिल फिरोजिया को फिर मौका मिला है। वहीं इंदौर में शंकर लालवानी को भी दोबारा मौका मिला है। हालांकि उनके बारे में पिछले दिनों भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनका टिकिट कटने वाला है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि लालवानी का टिकिट वाकई कटने वाला है और विजयवर्गीय के कहे अनुसार किसी महिला को मिल सकता है लेकिन आज जारी हुई सूची में इंदौर की स्थिति साफ हो गई है और तय हो गया है कि लालवानी एक बार इंदौर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा धार महू लोकसभा क्षेत्र से सावित्री ठाकुर को मौका मिला है वे 2014 में भी चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं बालाघाट से डॉ. भारती पारधी को टिकिट दिया गया है।