कितनी सुरक्षित ईवीएम? दिग्विजय सिंह की शिकायत आधे घंटे के लिए बंद हुए स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी और एलईडी


मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है और जिला कलेक्टर से कहा है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। 


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग रूम के भीतर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और निर्वाचन आयोग की विश्वसनीय एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सोमवार सुबह स्ट्रॉन्ग रूम में हाईप्रोफाइल गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्रों के एलईडी स्क्रीन बंद हो गए थे। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है और जिला कलेक्टर से कहा है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि गुना के EVM स्ट्रॉन्ग रूम में आज सुबह 5:58 बजे से 6: 31 बजे तक CCTV मॉनिटर LED राजगढ़ बंद हो गए थे। इनमें गुना लोकसभा क्षेत्र के गुना विधानसभा और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चांचौड़ा की एलईडी एक साथ बंद हो गये थे। जिसकी सूचना मिलने पर 06:31am पर चालू कराई गई। इनकी एक साथ बंद होने का कारण पूछा तो सुधारने वाले ने कारण कनैक्शन हटना बताया। मेरा ज़िला प्रशासन से अनुरोध है कृपया इसे पूर्ण गंभीरता से लें और इसकी पुनरावृत्ति ना हो।

https://x.com/digvijaya_28/status/1795020863013875856

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और गुना से प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह गुना के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास लगे कैमरों पर तारीख 13 मई होने के बावजूद 4 जून दिखाई दे रही थी।

निरीक्षण के बाद दिग्विजय सिंह ने कैमरों में गलत तारीख को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि होती है तो शिकायत के दौरान उसकी जांच या स्क्रूटनी करना संभव नहीं होगा। यदि 7 मई से 13 मई के बीच कोई गड़बड़ी घटित हो चुकी है तो उसकी जांच कैसे संभव होगी। क्योंकि कैमरों के माध्यम से जांच समय और तारीख के आधार पर होती है। जबकि पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे तारीख 13 मई को तारीख 4 जून बता रहे हैं और समय भी रात के 3 बजकर 27 मिनट दर्शाया जा रहा है। सिंह की शिकायत के बाद इसे सुधारा गया था।



Related