सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द, रेस से बाहर, खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका


अब कोई दूसरा विपक्षी उम्मीदवार खजुराहो सीट पर दिखाई नहीं दे रहा है जो शर्मा को टक्कर दे सके


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

मप्र में भारतीय जनता पार्टी की एक और सीट पर जीत बिल्कुल पक्की नजर आ रही है। खजुराहो सीट पहले से ही मजबूत थी लेकिन अब यहां भाजपा को जैसे वॉक ओवर मिल गया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव को कांग्रेस का सपोर्ट था लेकिन अब मीरा यादव के नामांकन में कुछ गलतियां पाई गईं और उनका नामांकन रद्द हो गया है। पन्ना के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन फार्म में अहम दस्तावेज न लगाने के चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया है। मीरा यादव इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश मिश्रा ने नामांकन फार्म में हस्ताक्षर ना करने और पुरानी वोटरलिस्ट का हवाला देकर मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। यह विपक्ष के लिए बड़ा झटका है क्योंकि हालही में मीरा यादव का नाम तय हुआ था और उन्होंने नामांकन भरा था लेकिन नामांकन तिथि के अगले ही दिन निर्वाचन अधिकारी ने इसे रद्द कर दिया।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और खजुराहो की सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में गई थी और इसके बाद डॉ. मनोज यादव के नाम का ऐलान किया गया था लेकिन बाद में उनका नाम बदलकर मीरा यादवक का नाम तय कर दिया गया।

हालांकि मीरा यादव इस सीट से समाजवादी पार्टी की पहली पसंद नहीं थीं। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पहले मनोज यादव की उम्मीदवारी का ऐलान किया था इसके बाद अचानक ही समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को चुनावी मैदान में उतरने का फ़ैसला किया। मीरा यादव पहले भी विधायक रह चुकी हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी दो बार विधायक रह चुके हैं।

मनोज यादव पिछले विधानसभा चुनाव में छतरपुर की बिजावर सीट से भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार ना उतारने का फ़ैसला किया था।

खजुराहो लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होने हैं। इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार वीडी शर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे। खजुराहो के अलावा इस दिन मध्य प्रदेश की होशंगाबाद, सतना, रीवा, टीकमगढ़, दमोह और बैतूल लोकसभा सीटों पर भी मतदान होंगे।


Related





Exit mobile version