बीजापुरः मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर कर दी ग्रामीण की हत्या


सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पुलिस का मुखबिर होने के बहाने बसंत नामक युवक की हत्या कर तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
naxal killed villager

बीजापुर। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र बीजापुर जिले के ऊसुर ब्लॉक के कोतापल्ली गांव के पास नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर मंगलवार को जनअदालत लगाया और बीजापुर के पत्रकार राजेश झाडी के भाई बसंत नामक युवक की हत्या कर दी।

घटना तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है। इस वजह से ही छत्तीसगढ़ पुलिस को इस मामले पर अभी स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है, लेकिन जिस युवक की हत्या हुई वह पामेड थाना के कोत्तापल्ली का निवासी बताया गया है।

कोत्तापल्ली के स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान गांव के बसंत के रूप में किया है जो बीजापुर के पत्रकार राजेश झाडी का भाई बताया जा रहा है।

बता दें कि नक्सलियों ने कोत्तापल्ली के तीन से चार युवकों को दीपावली के एक दिन पहले मुखबिरी के शक में घर से उठा कर ले गये थे। उन युवकों में से एक युवक बसंत को जनअदालत लगा कर मौत के घाट उतार दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पुलिस का मुखबिर होने के बहाने बसंत नामक युवक की हत्या कर तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना पर तेलंगाना के वेंकटापुरम पुलिस द्वारा विवेचना की गई है। घटनास्थल के घने जंगल व अंदरुनी गांव में होने की वजह से छत्तीसगढ़ पुलिस इस घटना की पुष्टि नहीं कर पा रही है।

घने जंगल व अंदरुनी गांव में होने के कारण छत्तीसगढ़ पुलिस को पहुंचने में दो दिन का वक्त लग सकता है। पुलिस इस मामले पर परिजनों से संपर्क कर रही है।


Related





Exit mobile version