राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष 21 अप्रैल को बिलासपुर में करेंगी जनसुनवाई


राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। आयोग की अध्यक्ष के पद पर आसीन होने के बाद से डॉ किरणमयी नायक द्वारा लगातार कैंप कर सुनवाई की जा रही है।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
dr kiranmayi nayak

बिलासपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 21 अप्रैल को बिलासपुर में जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में जनसुनवाई करेंगी। जिन प्रकरणों की सुनवाई आयोग द्वारा की जाएगी, उनसे संबंधित आवेदनकर्ताओं और पक्षकारों को समन जारी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। आयोग की अध्यक्ष के पद पर आसीन होने के बाद से डॉ किरणमयी नायक द्वारा लगातार कैंप कर सुनवाई की जा रही है।

पेंडिंग प्रकरणों का निपटारा भी तेज गति से किया जा रहा है। 21 अप्रैल को सुनवाई के लिए आयोग ने तिथि तय कर दिया है। इसी के तहत आयोग द्वारा जिन प्रकरणों की लिस्टिंग की गई है उसके पीड़ित पक्ष के अलावा प्रमुख पक्षकारों की सूची जारी करते हुए 21 अप्रैल को प्रार्थना सभाकक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश जारी किया गया है।

आयोग द्वारा सभाकक्ष में खुली सुनवाई की जाएगी। इस दौरान पीड़ित पक्ष के अलावा प्रमुख पक्षकारों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी रहेगी। बीते सुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष डॉ. नायक ने कुछ कड़े फैसले लिए थे।

एक महिला के पक्ष में सुनवाई करते हुए बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को पीड़िता के पति के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई प्रारंभ करने की बात भी कही थी। आयोग की सख्ती का असर भी दिखाई दिया।

जांच के बाद पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। महिला उत्पीड़न के मामले में उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया था। हालांकि हाईकोर्ट से वर्तमान में वह जमानत पर है।


Related





Exit mobile version