रायपुर। राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में 92.80 लाख टन धान खरीदी का नया रिकॉर्ड बना है। पिछले सीजन में 92.02 लाख टन धान की खरीदी हुई थी।
इतना ही नहीं, पिछले साल 20.54 लाख की तुलना में इस बार 21.15 लाख किसान अब तक अपनी उपज धान बेच चुके हैं। किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 17,106.72 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल के आह्वान पर अब तक मिलर्स डीओ और टीओ के माध्यम से 51.12 लाख टन धान का उठा चुके हैं। राज्य व केंद्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना है।
अब तक 13.449 लाख टन चावल जमा किया जा चुका है। इनमें एफसीआई में 7464 लाख टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 5985 लाख टन जमा चावल शामिल है।
बे-मौसम बारिश भी नहीं रोक सकी प्रदेश में चल रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गति
🌾गत वर्ष का टूटा रिकॉर्ड, राज्य में अब तक 92.80 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
🌾किसानों के हित में जारी है केंद्रों में उपार्जन कार्य#dhankharidi @FoodCgGov #dhankharidi #goodgovernance #CGModel pic.twitter.com/cAKFdAMerW
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 29, 2022
धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव –
सीएम की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। 43 लाख 96 हजार टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केंद्रों से मिलर्स ने 38 लाख 35 हजार टन धान का उठाव कर लिया है। इसी प्रकार 18 लाख 48 हजार टन धान के परिवहन के लिए टीओ जारी किया गया है। इसके विरुद्ध समितियों से 12 लाख 77 हजार टन धान का उठाव हो चुका है। – टोपेश्वर वर्मा, खाद्य सचिव, छत्तीसगढ़